Sushma Swaraj Helps Rajasthan Girl Fullfill her US Dream. A major hurdle in the dream of a 17-year-old girl to pursue her higher education in the US was cleared after External Affairs Minister Sushma Swaraj intervened to facilitate in getting her visa confirmed from the US Embassy. The visa was confirmed yesterday after the intervention of the union minister, a Rajasthan government release said today.
सुषमा स्वराज की दरियादिली जगजाहिर है.. अगर किसी को भी विदेश विभाग से संबंधित कोई भी दिक्कत हो तो वो सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगा सकता है और उसे मदद भी जरूर मिलेगी... विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान के सीकर की रहने वाली भानूप्रिया को अमेरिका का वीजा मिल गया है.... 17 साल की भानूप्रिया अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करेंगी.. सीकर जिले के जलालपुर की रहने वाली भानुप्रिया हरितवाल ने 2015 में राजस्थान बोर्ड की10वीं की परीक्षा में स्टेट मेरिट में दूसरा स्थान पाया था... सुषमा स्वराज को लगातार वीजा और दूसरी परेशानियों को लिए लोग संपर्क करते रहते हैं और वो लगातार मदद भी करती हैं...